scriptअब टोल पर कैश लाइन में भी होगी Fastag की जरूरत, वरना देना होगा दोगुना Toll Tax | fastag compulsory on vehicles from 1 january 2021 | Patrika News
मेरठ

अब टोल पर कैश लाइन में भी होगी Fastag की जरूरत, वरना देना होगा दोगुना Toll Tax

Highlights:
-मंगलवार से टोल पर फास्टैग वाली लेन पर ट्रायल शुरू-प्रतिदिन सिवाया टोल प्लाजा से निकलते हैं 35 हजार वाहन-लोगों को फास्टैग के लिए किया जा रहा जागरूक

मेरठDec 15, 2020 / 01:48 pm

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। 1 जनवरी 2021 से बिना फास्टैग लगी गाड़ियां टोल लेन से गुजरेंगी तो उन्हें दोगुना टोल देना होगा। नई व्यवस्था को लेकर टोल प्लाजा संचालकों ने तैयारी शुरू कर दी है। सिवाया टोल प्लाजा के सभी लेन 15 दिसम्बर से कैशलेस होंगे। हालांकि समय-समय पर कैश लेन भी खोला जाएगा। इस दौरान बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से दोगुना टोल वसूला जाएगा। टोल से गुजर रही गाड़ियों के आकड़े से साफ है कि अभी भी 25 फीसदी से अधिक गाड़ियां बिना फास्टैग के हैं।
यह भी पढ़ें

नए साल पर आसमान छू सकते हैं चांदी के दाम, टूट जाएंगे अब तक के रिकॉर्ड!

टोल कर्मचारियों के मुताबिक, लोगों को इस दौरान फास्टैग को लेकर जागरूक किया जाएगा। टोल प्लाजा पर निजी एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो फास्टैग की औपचारिकता पूरी करेंगे। वहीं कुछ बैंकों ने भी अपने कैंप लगाए हैं। इस समय सिवाया टोल पर दो लेन को बिना फास्टैग वाली गाड़ियों के लिए छोड़ा गया है। इसी तरह प्रदेश के अन्य टोल प्लाजा पर भी सभी लेन को फास्टैग वाला किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, इस वजह से अब तेजी से गिरेगा तापमान

बता दें कि सिवाया टोल प्लाजा पर रोज करीब 35 हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती हैं। इनमें से करीब 5 हजार गाड़ियां बिना फास्टैग वाली होती हैं। नई गाड़ियों में तो फास्टैग लगा हुआ आ रहा है, लेकिन पुरानी गाड़ियों में इसकी उपलब्धता नहीं है। पेटीएम, एयरटेल से लेकर एनएचएआई की तरफ से फास्टैग मुहैया कराया जा रहा है। एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने बताया कि जिन्हें रेगुलर जिले से बाहर नहीं जाना होता है, उन्होंने फास्टैग की सुविधा नहीं ली है। कामर्शियल गाड़ियों को फास्टैग लग गए हैं। अब लोगों को फास्टैग लगवाना होगा। वरना दो गुना टोल देना होगा।

Home / Meerut / अब टोल पर कैश लाइन में भी होगी Fastag की जरूरत, वरना देना होगा दोगुना Toll Tax

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो