मेरठ

हीट इंडेक्स पहुंचा 40 के पार, उमस और गर्मी ने किया बेहाल

मानसूनी माहौल में बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल जारी, उमस और गर्मी ने फिर से पकड़ी रफ्तार, अब 26 जुलाई को बारिश के बन रहे आसार

मेरठJul 24, 2021 / 11:34 pm

shivmani tyagi

Patrika

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ मानसूनी माहौल ( mausam ) में गर्मी और उसम जोरों पर है। इस समय हीट इंडेक्स 40 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों को गर्मी और उसम ने परेशान किया हुआ है। आसमान में बादलों और सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल जारी है।
यह भी पढ़ें

आयोग में पद दिलाने के नाम पर भाजपा नेत्री से 25 लाख ठगे, पैसे मांगे ताे तान दिया तमंचा

दरअसल दो दिन की बरसात के बाद एक बार फिर हीट इंडेक्स ( humidity and heat ) बढ़ने से उमस भरी गर्मी ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कृषि मौसम विज्ञानी डॉक्टर एन सुभाष के अनुसार अभी दो दिन और गर्मी और उसम झेलनी होगी। उन्होंने बताया कि वायुमंडल में बन रहा हवा का दबाव आगामी 26 जुलाई को तेज बारिश करवा सकता है। इससे पहले भी छिटपुट बारिश हो सकती है लेकिन वह उमस भरी गर्मी से राहत नहीं दे सकेगी। शनिवार काे भी वेस्ट के कुछ हिस्सों में हल्की फुहार पड़ी लेकिन उसके बाद निकली धूप ने मौसम को और चिपचिपा बना दिया।
बारिश के लिए वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 से तीन दिन की बारिश के लिए बंगाल की खाड़ी में वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो चुकी हैं। वहां एक निम्न वायुदाब क्षेत्र बन गया है, जो एक से दो दिन में झारखंड, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगा। इसके चलते 26 से लेकर 29 जुलाई के बीच बादलों की गरज और बिजली की चमक के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम तो कुछ पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। यह बारिश उत्तर प्रदेश का तापमान भी गिराएगी। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी का रविवार को अयोध्या दौरा, रामलला जन्मस्थली पर सिर्फ तीन घंटे रहेंगे

बादलों के बीच से निकल रही धूप ने मेरठ का हीट इंडेक्स 40 के पार पहुंचा दिया है। इस समय मेरठ का हीट इंडेक्स 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ऐसे में पैमाने पर तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है लेकिन लोगों को गर्मी का अहसास 42 डिग्री सेल्सियस का हो रहा है। हीट इंडेक्स के बढ़ने की वजह धूप और नमी का साथ है। चुभने वाली धूप नमी को वाष्पीकृत कर दे रही है। वाष्पीकरण से निकलने वाली गुप्त उष्मा उमस भरी गर्मी को बढ़ा दे रही है।
यह भी पढ़ें

IIT-K ने एंटी-ड्रोन तकनीकों के समाधान खोजने के लिए इनोवेशन हब किया लॉन्च



यह भी पढ़ें

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत में कोई सुधार नहीं, समर्थक चिंतित

Home / Meerut / हीट इंडेक्स पहुंचा 40 के पार, उमस और गर्मी ने किया बेहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.