18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मित्रों ने योगी सरकार को चेताया, नौकरी से छेड़छाड़ हुई तो दे देंगे जान

 शिक्षा मित्रों का लगातार तीसरे दिन कमिश्नरी पार्क पर धरना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Jul 29, 2017

shiksha mitro ka pradarshan

shiksha mitro ka pradarshan

मेरठ।
शनिवार को लगातार तीसरे दिन कमिश्नरी पार्क पर शिक्षा मित्रों का धरना जारी रहा। शिक्षा मित्रों ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश के सभी शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद से हटाकर शिक्षा मित्र पद पर वापसी कराने की तैयारी कर रही है। अगर एेसा हुआ तो योगी सरकार को अपनी ताकत का अहसास करा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को एेसा नहीं करने देंगे आैर अपना आंदाेलन तेज कर देंगे।


हाइटेंशन लाइन से चिपक जाएंगे


शिक्षा मित्रों ने कहा कि उन्हें सहायक पद के समानान्तर ही पद चाहिए, वह किसी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं है। योगी सरकार की शिक्षा मित्र पद पर वापसी स्वीकार नहीं है, इसके लिए चाहे जो कुछ करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गर्इ तो वे बिजली की हार्इटेंशन लाइन से चिपक जाएंगे। धरने को जिलाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, महामंत्री संजीव कुमार,
धर्मेंद्र
समेत कर्इ शिक्षा मित्रों ने संबोधित किया।


35 सौ से नहीं, 35 हजार से परेशानी


मंच से शिक्षा मित्रों ने कहा कि योगी सरकार को 3500 की बजाय 35 हजार रुपये सेलेरी से परेशानी है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा मित्रों के आंदोलन को देखते हुए योगी सरकार जिस तरकीब की तैयारी कर रही है, उसका शिक्षा मित्र विरोध करते हैं। उन्होंने अपने साथी शिक्षा मित्रों को चेताया कि कोर्इ भी इस शिक्षा मित्र वाले योगी सरकार के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं करेगा, क्योंकि वह आंदोलन को देखकर घबरा गर्इ है।