scriptबारिश ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, शीतलहर के साथ पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, शून्य के करीब पहुंचेगा पारा | weather report rain breaks the record of last 5 years | Patrika News
मेरठ

बारिश ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, शीतलहर के साथ पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, शून्य के करीब पहुंचेगा पारा

Highlights
– अगले 72 में बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप- मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी आने वाले दिनों में पारा पहुंचेगा 2 डिग्री- दिसंबर माह में अब तक की सर्वाधिक 18 मिमी बारिश

मेरठDec 13, 2019 / 11:39 am

lokesh verma

rain.jpg
मेरठ. तेज बारिश से दिन-रात के तापमान में गिरावट और पहाड़ों से पहुंच रही उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 72 घंटे में ठंडी हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा। इससे दिन-रात के तापमान में फिर से भारी गिरावट होगी। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 5 साल में मेरठ में 15 दिसंबर तक इस बार सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। अकेले 12 दिसंबर को 18 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई है। बता दें कि इससे पहले वर्ष 7 दिसंबर 2014 को 13 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना है। फिलहाल नए साल तक सर्दी के सितम से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि शीतलहर में तेजी से प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद जरूर है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को मेरठ में दिन का पारा 16 और रात का 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। देर रात का तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार के दिन के तापमान में 0.4 और रात में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। फिलहाल दिन का तापमान सामान्य से तीन और रात का एक डिग्री कम बना हुआ है। शुक्रवार को बाहरी इलाकों में मध्यम कोहरा छाया रहा। शहर के बाहर कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: रात भर बरसा पानी, जमकर पड़े ओले, आज भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बाहरी क्षेत्र की कालोनियों में रात शहर से ज्यादा ठंडी

कृषि केंद्र मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एन सुभाष के अनुसार बाहरी कालोनियों का तापमान शहर के मुकाबले रात काे तीन डिग्री कम रहा। ऐसे में शहर से अधिक ठंडी रात बाहरी क्षेत्र में रही। डॉ. सुभाष के अनुसार नए साल तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। सुबह के वक्त घना कोहरा भी छाने के आसार हैं। इससे दिन-रात के तापमान में गिरावट होगी।
बढ़ेगी शीतलहर, कोहरे, पाले से अभी राहत नहीं

निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मैदानों में सर्दी का असर व्यापक होने जा रहा है। अगले कुछ दिनों तक दिन-रात के तापमान में गिरावट होने से पूरे उत्तर-भारत में कड़ाके की सर्दी रहेगी। आने वाले 15 दिनों के भीतर शीतलहर की तीव्रता बढ़ेगी। दिन-रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। मेरठ में रात का पारा दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 48-72 घंटे तक मेरठ में सुबह के वक्त घना कोहरा भी छाने के आसार हैं। ऐसे में मेरठ सहित आसपास के क्षेत्रों में आने वाले दिनों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का असर जारी रहेगा।

Hindi News/ Meerut / बारिश ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, शीतलहर के साथ पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, शून्य के करीब पहुंचेगा पारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो