देश में 58 लोग हो चुके हैं कोरोना के नए स्ट्रेन का शिकार, बढ़ सकते हैं मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में कुल 58 लोगों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का शिकार पाया गया है।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में कुल 58 लोगों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का शिकार पाया गया है। जानकारों की मानें तो इसमें अभी और भी इजाफा होने का अनुमान है। इस तरह के नए मामले सबसे पहले ब्रिटेन में सामने आए थे। उसके बाद भारत समेज दुनिया के बाकी देशों में भी सामने आने लगे। खास बात तो ये है कि ब्रिटेन में इसी कारण से करीब डेढ़ महीने का लॉकडाउन घोषित करना पड़ा।
The total number of cases infected with the new strain of the novel coronavirus first reported in the UK now stands at 58: Union Health Ministry pic.twitter.com/o9hadPPBrl
— ANI (@ANI) January 5, 2021
देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 16 हजार के करीब नये मामले सामने आये हैं वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर सवा दो प्रतिशत से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,375 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 56 हजार से अधिक हो गयी है। सोमवार को नये मामलों की संख्या 16,504 थी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi