scriptदेश में 58 लोग हो चुके हैं कोरोना के नए स्ट्रेन का शिकार, बढ़ सकते हैं मामले | 58 people infected of Corona new strain in country, cases may increase | Patrika News

देश में 58 लोग हो चुके हैं कोरोना के नए स्ट्रेन का शिकार, बढ़ सकते हैं मामले

Published: Jan 05, 2021 12:45:23 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में कुल 58 लोगों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का शिकार पाया गया है।

58 people infected of Corona new strain in country, cases may increase

58 people infected of Corona new strain in country, cases may increase

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में कुल 58 लोगों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का शिकार पाया गया है। जानकारों की मानें तो इसमें अभी और भी इजाफा होने का अनुमान है। इस तरह के नए मामले सबसे पहले ब्रिटेन में सामने आए थे। उसके बाद भारत समेज दुनिया के बाकी देशों में भी सामने आने लगे। खास बात तो ये है कि ब्रिटेन में इसी कारण से करीब डेढ़ महीने का लॉकडाउन घोषित करना पड़ा।

https://twitter.com/ANI/status/1346340765601918978?ref_src=twsrc%5Etfw

देश में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 16 हजार के करीब नये मामले सामने आये हैं वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर सवा दो प्रतिशत से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,375 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 56 हजार से अधिक हो गयी है। सोमवार को नये मामलों की संख्या 16,504 थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो