
कोरोना के नए केस भी सबसे ज्यादा इन्हीं राज्यों से।
नई दिल्ली। ठंड के साथ देशभर में कोरोना का कहर भी जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 496 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से करीब 71 फीसदी मौंते देश के आठ राज्यों सें हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का नाम शामिल है। इन्हीं राज्यों से कोरोना के नए केस भी सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं।
दिल्ली में कोरोना के 4,998 नए केस
बता दें कि पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई है। रविवार को यह संख्या 94 लाख से ज्यादा हो गई है। देशभर में कोरोना के 4,53,956 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,83,449 सैंपल टेस्ट हुए। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए। जबकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गई है।
Updated on:
29 Nov 2020 02:17 pm
Published on:
29 Nov 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
