
अगले 72 घंटे में फिर मचेगी तबाही, इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ आएगी तेजी बारिश
नई दिल्ली। फिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने भारी तबाही मचा रखी है। हालांकि, मॉनसून भी महाराष्ट्र से आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ और बिहार की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन, मौसम ने इससे पहले ही 72 घंटे की अलर्ट जारी कर दी है। विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में 16 राज्यों मे आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश आएगी।
मौसम विभाग ने जारी किया लाल चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटे देश के 16 राज्यों पर भारी हैं। यहां विभाग ने लाल चेतावनी जारी की है। लाल चेतावनी का मतलब है कि यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश भारी
तबाही मचा सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने दूसरे इलाकों के लिए भी ऑरेंज चेतावनी जारी की है। जिन राज्यों में लाल चेतवानी जारी की गई है, उनमें दिल्ली-एनसीआर से सटे इलाके के लिए अगले 24 घंटों बेहद अहम हैं। हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, ओडीशा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।
मच सकती है भारी तबाही
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले 72 घंटों में दिल्ली-एनसीआर समेत, चंड़ीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तूफान आ सकता है। इससे भारी तबाही मच सकती है।
वहीं, कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी भी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों के आसपास रहने वालों को सतर्क रहने के लिए कहा है। इस दौरान किसी भी नदी या समुद्र के आसपास लोगों को नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक के तटीय इलाके, गोवा, कोंकण, ओडिशा, केरल, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय में 11 जून को भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। IMD के मुताबिक, तटीय इलाकों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में तेज धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बिजली कड़कने का अनुमान है।
Published on:
11 Jun 2018 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
