
लॉकडाउन बढ़ते ही रद्द होंगी सारी बुकिंग
नई दिल्ली। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ( coronavirus in india ) के खतरे ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। इस घातक वायरस से बचाव के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन ( Lock Down ) भी लगाया गया ताकि इसके सामुदायिक फैलाव ( community transmition ) को रोका जा सके। भारत ने इसमें कुछ हद तक सफलता भी हासिल की है। अन्य देशों के मुकाबले भारत सामुदायिक फैलाव को रोकने में अच्छा काम कर रहा है।
यही वजह है कि कई राज्य लगातार लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।
ऐसे में लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो एयरलाइंस को उस अवधि के लिए बुक किए गए टिकट रद्द करने होंगे।
देशभर में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से इसका सीधा असर एयरलाइंस पर पड़ेगा। क्योंकि कई एयरलाइंस 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग ले रही हैं। ऐसे में इन सभी एयरलाइंस को अपनी उड़ाने रद्द करना होंगी और यात्रियों को भी बुकिंग कैंसिल कराना होगी।
एयरइंडिया 30 अप्रैल के बाद लेगा बुकिंग
दरअसल एयर इंडिया को छोड़कर सभी प्रमुख एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग ले रही हैं। जबकि एयर इंडिया 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग ले रही है।
आपको बता दें कि हाल में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद की घरेलू बुकिंग ले सकती हैं, जब तक की कोई ऐसी खबर नहीं आती कि लॉकडाउन और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।
देशों के आधार पर होगा फैसला
पुरी ने यह बात ऐसे वक्त पर कही थी जब विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान 14 अप्रैल के बाद चालू हो जाएंगी। भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बहाल करने पर विचार होगा। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि उड़ानें किस देश से आ रही हैं।
स्वदेश आने के लिए करना होगा इंतजार
पुरी के मुताबिक जो भारतीय विदेशों में हैं और स्वदेश लौटना चाहते हैं उन्हें लॉकडाउन के खुलने तक इंतजार करना होगा। लॉकाडउन पर स्थिति साफ होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि वो किस देश से आ रहे हैं, कोरोना की स्थिति को देखते हुए उन्हें लाया जाएगा।
एयर डेक्कन ने बंद किया काम
लॉकडाउन के कारण विमानन क्षेत्र में राजस्व की भारी कमी ने कंपनियों पर बुरा असर डाला है। यही वजह है कि एयर डेक्कन ने अपना कामकाज बंद कर दिया है।
कंपनी ने सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया। सीईओ अरुण के मुताबिक जब तक लॉकडाउन नहीं खुल जाता उनके बाद काम बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
Updated on:
11 Apr 2020 04:31 pm
Published on:
11 Apr 2020 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
