14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amit Shah ने किया अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण, कहा – संकट में हमेशा साथ दिया

जेटली जी ने मेरे लिए बड़े भाई की भूमिका निभाई। पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी उसे बखूबी निभाया।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah

जब भी संकट का दौर आया उन्होंने हमेशा साथ दिया।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में अरुण जेटली जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान और खुशी की बात है कि मैं यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हूं। इस मैदान ने अतीत में कुछ ऐतिहासिक देखे हैं। शाह ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट ग्राउंड में दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जेटली जी ने मेरे बड़े भाई की भूमिका निभाई।

पार्टी में भी सबको साथ लेकर चले

उन्होंने हमेशा सदन की गरिमा को बनाए रखा। मेरे जीवन में जब भी संकट आया उन्होंने हमेशा साथ दिया। मेरे जीवन में उनका अहम योगदान है। इतना ही नहीं जेटली जी बीजेपी में सबको साथ लेकर चले। पार्टी ने उन्हे जो जिम्मेदारी दी उसे बखूबी निभाकर दिखाया। उन्हें जब भी लगा उन्होंने पार्टी व निजी मामलों में आगे आकर सुझाव दिया। यही कारण है कि मैं, आज भी उन्हें अपने करीब पाता हूं।