विविध भारत

इस राज्य को मिला नया हाई कोर्ट, जस्टिस प्रवीण कुमार ने ली मुख्य न्यायाधीश की शपथ

नए हाईकोर्ट के गठन से देश में हाईकोर्ट्स की संख्या 25 हो गई है।

2 min read
इस राज्य को मिला नया हाई कोर्ट, जस्टिस प्रवीण कुमार ने ली मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ

हैदराबाद। नए साल पर आंध्र प्रदेश को नया हाईकोर्ट मिल गया है। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस प्रवीण कुमार ने शपथ ली है। मंगलवार को विजयाड़ा में इंदिरा गांधी नगर निगम स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट को मिले 14 जज
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट को 14 जज मिले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में जजों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और न्यायपालिका व अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में शपथ दिलाई। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रवीण कुमार बने हैं।

तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश ने शपथ ली

उधर न्यायाधीश थोट्टाथिल भास्करन नायर राधाकृष्णन ने मंगलवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, अन्य न्यायाधीश, वकील और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। न्यायमूर्ति राधाकृष्णन पिछले साल जुलाई से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों के लिए हैदराबाद में न्यायपालिका के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।

हाईकोर्ट की संख्या हुई 25

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट एक जनवरी 2019 से अमरावती से अपना कामकाज शुरू कर रहा है। अमरावती राज्य की नई राजधानी है। जून 2014 में जब आंध्र प्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना राज्य का निर्माण किया गया था तब से हैदराबाद में न्यायपालिका का उच्च न्यायालय दोनों राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय के तौर पर काम कर रहा था। नए हाईकोर्ट के गठन से देश में हाईकोर्ट्स की संख्या 25 हो गई है। अमरावती में इस उच्च न्यायालय की मुख्य बेंच है और हैदराबाद स्थित हाईकोर्ट तेलंगाना राज्य के लिए होगा। बता दें कि नए हाईकोर्ट के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए।

Updated on:
01 Jan 2019 02:18 pm
Published on:
01 Jan 2019 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर