scriptबालाकोट में आतंकी फिर सक्रिय, LOC पर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात- सेना प्रमुख | Army chief bipin rawat says terrorist reactivated in balakot | Patrika News

बालाकोट में आतंकी फिर सक्रिय, LOC पर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात- सेना प्रमुख

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2019 08:55:58 pm

Submitted by:

Prashant Jha

26 फरवरी को भारतीय सेना ने बालाकोट में की थी एयर स्ट्राइक
सेना प्रमुख बोले- आतंकियों और उनके आकाओं के बीच संपर्क टूटा
आज कश्मीर में हालात सामान्य

army chief

बालाकोट में आतंकी फिर सक्रिय, LOC पर पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात- सेना प्रमुख

नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ( Army Chief General Bipin Rawat ) ने बड़ा बयान दिया है। बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद ये आतंकी सक्रिय हुए हैं। चेन्नई में एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख ने कहा कि भारत ने एयरस्ट्राइक कर बालाकोट को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन पाकिस्तान इस जगह पर फिर से आतंकी गतिविधियां बढ़ा दी है। लेकिन सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है।

बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय सेना ने POK स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिया था ।

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से मिले सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह

https://twitter.com/ANI/status/1176010236961812480?ref_src=twsrc%5Etfw

कश्मीर में हालात सामान्य

आज कश्मीर में हालात सामान्य है। आतंकियों और उनके आकाओं के बीच संपर्क टूटा है । धर्म की अलग व्याख्या से आज हिंसा बढ़ रही है। कुछ लोग इस्लाम की अलग व्याख्या कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास इस्लाम को सही मायने में बताने वाले लोग हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकियों को भारत के अंदर घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ता रहा है। लेकिन इन परिस्थितियों से कैसे निपटना है, ये हमें अच्छी तरह पता है।

भविष्य में साइबर युद्ध होगा- रावत

आर्मी चीफ रावत ने कहा कि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता वहां सिर्फ जीत होती है। हमें सेना में ऐसे लीडर्स की आवश्यकता है, जो कहते हो कि मुझे फॉलो करो, लेकिन अब आगे बढ़ो। भविष्य में साइबर युद्ध होगा और हमें ऐसे लीडर्स की जरूरत है जो इस पर कड़े निर्णय ले सकें।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नजरबंद नेताओं पर जितेंद्र सिंह बोले- उन्हें हॉलीवुड फिल्मों की CD और जिम की मिल रही सुविधा

https://twitter.com/ANI/status/1176002529554944000?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान और चीन पर भी कसा तंज

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सीमा पर जारी तनाव को लेकर नाम लिए बगैर पाकिस्तान और चीन पर तंज कसा। सेना प्रमुख ने कहा कि हमारी उत्तर और पश्चिम की सीमाओं पर तनाव है। हमारे पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो