
दिल्ली पुलिस के सिपाही के परिवार को 1 करोड़ रुपए देगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के एक सिपाही की जान चली गई। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) में कॉन्सटेबल अमित राणा ( Amit Rana ) करीब एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) पाए गए थे, जिसके बाद से उन्हें कड़ी सुरक्षा में रखकर उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस महकमे में कोरोना से ये पहली मौत का मामला है।
सिपाही के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
अमित राणा की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने उनके परिवार की मदद का ऐलान किया है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने उनकी शहादत को नमन करते हुए 1 करोड़ रुपए का आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
अमित की आत्मा को करता हूं नमन- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर अमित की शहादत पर लिखा, “अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूँ। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।”
जांबांज सिपाही को हमेशा रखा जाएगा याद- अनिल बैजल
आपको बता दें कि 31 साल के अमित राणा की मौत पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि वैश्विक महामारी के खिलाफ अमित की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। बैजल ने गुरुवार को ट्वीट किया, “जाबांज सिपाही अमित की मृत्यु का समाचार सुनकर हार्दिक पीड़ा हुई। वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में उसकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।”
Updated on:
07 May 2020 04:57 pm
Published on:
07 May 2020 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
