scriptबेटे रोहन ने हरिद्वार में अरुण जेटली की अस्थियां गंगा नदी में प्रवाहित कीं | Ashes of Arun Jaitley were immersed in river Ganga at Haridwar | Patrika News
विविध भारत

बेटे रोहन ने हरिद्वार में अरुण जेटली की अस्थियां गंगा नदी में प्रवाहित कीं

24 अगस्त को अरुण जेटली का निधन
लंबी बीमारी के बाद एम्स में हुआ निधन
जेटली के जाने से बीजेपी को बड़ी क्षति

नई दिल्लीAug 27, 2019 / 08:42 am

Prashant Jha

jaitely son rohan

25 अगस्त को राजकीय सम्मान के साथ अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया गया। 24 अगस्त को राजधानी दिल्ली के एम्स में जेटली ने दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर अंतिम सांस ली थी। इसके बाद सोमवार को दिवंगत नेता की अस्थियों को सोमवार को हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और भाजपा सरकार के कई मंत्री और नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े आर्थिक सुधार जीएसटी के क्रियान्वयन के शिल्पकार थे अरुण जेटली

https://twitter.com/hashtag/ArunJaitley?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कई सालों से बीमार थे जेटली

अरुण जेटली सॉफ्ट टीशू सरकोमा कैंसर से पीड़ित थे। पिछले कई सालों से उनका इलाज चल रहा था। इलाज कराने के लिए वो अमरीका भी गए थे। 2019 के मोदी कैबिनेट में उन्होंने खुद शामिल नहीं होने का फैसला किया था। जेटली ने बकायदा पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोई भी मंत्रालय नहीं देने का आग्रह किया था। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला। इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे।

बैंकिंग क्षेत्र में सुधार के लिए काफी काम किया

नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री के रुप में पांच आम बजट पेश करने वाले जेटली ने अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे ले जाने के लिए कई कदम उठाए। उन्होंने बैकिंग तंत्र की मजबूती और ऋण लेकर इसकी अदायगी नहीं करने वालों पर शिंकजा कसने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। नोटबंदी, जीएसटी , बैंक करप्सी समेत कई अहम फैसले लिए।

Home / Miscellenous India / बेटे रोहन ने हरिद्वार में अरुण जेटली की अस्थियां गंगा नदी में प्रवाहित कीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो