
नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत ने देश के सबसे पुराने और बड़े केस यानी अयोध्या विवाद पर शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। इस फैसले के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं देशभर से आ रही हैं।
आम नागरिक से लेकर दिग्गज नेता और हस्तियां अपने-अपने विचार रख रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े रहे लाल कृष्ण आडवाणी ने एक बड़ा बयान दिया है।
आडवाणी ने कहा कि वह राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। अब जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण होगा।
उमा भारती ने आडवाणी का लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि इससे ठीक पहले फैसला आने के बाद भाजपा नेत्री उमा भारती आडवाणी के घर पहुंची और उनका आशीर्वाद लिया। उमा भारती ने कहा कि अदालत ने निष्पक्ष और दिव्य निर्णय दिया है।
उन्होंने कहा कि मैं आडवाणी के घर में उनको माथा टेकने आई हूं। क्योंकि आडवाणी जी ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने मिथ्या-धर्मनिरपेक्षता को चैलेंज किया था और उनकी ही बदोलत आज हम यहां तक पहुंचे हैं।
Updated on:
10 Nov 2019 08:29 am
Published on:
09 Nov 2019 07:16 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
