1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाकोट एयर स्ट्राइक : दूसरी वर्षगांठ पर राजनाथ सिंह ने IAF की बहादुरी को किया सलाम

IAF ने दो साल पहले दिया था बहादुरी का परिचय। भारतीय सेना के आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
rajnath singh

बालाकोट एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की इच्छाशक्ति का प्रदर्शन।

नई दिल्ली। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना की ओर से की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक की आज दूसरी वर्षगांठ है। इस अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट कर भारतीय वायुसेना के साहस और परिश्रम को सलाम किया है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि बालाकोट की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया था। इसके बाद से सेना के जवानों में आत्मविश्वास बढ़ा है। उसके बाद सेना ने कई मौके पर उसी फुर्ती और तत्परता का परिचय दिया है।

पाक के आतंकी ठिकानों को किया था ध्वस्त

आपको बता दें कि 1971 की लड़ाई के बाद भारत ने पहली बार 26 फरवरी 2019 को हवाई हमला करते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था। बालाकोर्ट स्ट्राइक में आईएएफ ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर को धवस्त कर दिया था। बालाकोट एयर स्ट्राइक को आज दो साल पूरे हो गए हैं। भारत ने बालाकोट हवाई हमला जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के जवाब में किया था। पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग