Bijapur encounter : गुवाहाटी में अमित शाह बोले - नक्सली हमले में शहीद जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा
नई दिल्लीPublished: Apr 04, 2021 03:16:42 pm
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान हुई घटना को बताया दुखद। उन्होंने कहा है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों का नुकसान हुआ है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 22 जवानों के शहीद होने की खबर ने देशवासियों को सकते में डाल दिया है। इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत के क्रम में बड़ा बयान दिया है।