Bird flu : दिल्ली-एनसीआर में 40 कौवों की मौत, टास्क फोर्स बनाने की घोषणा
- मनीष सिसोदिया ने कहा अभी तक ‘बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं।
- पड़ोसी राज्यों से आने वाले पॉल्ट्री पक्षियों पर नजर रखने के निर्देश।

नई दिल्ली। बर्ड फ्लू का खतरा अब देश की राजधानी दिल्ली व उसके आसपास तक पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में करीब 40 कौवों की मौत की सूचना सामने आई है। जांच के के लिए इस नमूनों को पालम प्रयोगशाला में भेजा गया है।
The collected samples have been submitted to a laboratory in Palam for sending them to National Institute of High-Security Animal Disease, ICAR, Bhopal on January 9 and to a lab in Jalandhar: Office of Delhi Deputy CM https://t.co/FcJxO1UWmE
— ANI (@ANI) January 9, 2021
बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि पिछले 3 से 4 दिनों में दिल्ली के तीन क्षेत्रों में लगभग 40 पक्षियों की मौत हुई है जिनमें ज्यादातर कौवे हैं। विभाग के डॉ. राकेश सिंह ने कहा है कि हमें द्वारका और मयूर विहार फेज-तीन तथा पश्चिमी दिल्ली के हस्तसाल गांव से कौवों की मौत की सूचना मिली है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या ये मौतें बर्ड फ्लू से हुई है या संक्रमण से।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देश पर मयूर विहार फेज तीन के सेंट्रल पार्क में क्विक रिपॉन्स टीम को भेजा गया। डिप्टी सीएम के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि 17 कौवे मृत पाए गए और चार नमूने एकत्र किए गए। शेष मृत पक्षियों को जमीन के अंदर गहराई में दफना दिया गया है। डीडीए पार्क द्वारका में दो कौवे मृत पाए गए और एक नमूना वहां से एकत्र किया गया।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi