
पुलवामा अटैक: बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन, नवजोत सिंह सिद्धू का भी बहिष्कार
मुंबई: पुलवामा हमले को लेकर पूरा देश उबल रहा है। आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए लोग सरकार पर दबाव बना रहे हैं। हर कोई पाक से आतंक का बदला लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं फिल्म जगत भी इस आतंकी हमले से शोक में है। आतंकी हमले से नाराज बॉलीवुड ने पाकिस्तान कलाकारों को बैन कर दिया है। पाक गायक का गाना रिलीज नहीं होने का फैसला लिया है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज ने यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं फिल्म जगत ने नवजोत सिंह को बहिष्कार करने का फैसला लिया है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आतंकी हमले के बाद बयान दिया था कि आतंक का कोई देश और धर्म नहीं होता। सिद्धू के बयान की चौतरफा निंदा शुरू हो गई।
नवजोत सिंह सिद्धू की चौतरफा निंदा
गौरतलब है कि आतंकवाद पर बयान देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से भी निकाल दिया गया है। सिद्धू के बयान पर देश की जनता खासे नाराज चल रही है। लोग सिद्धू पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सिद्धू के बयान पर सियासी बवाल भी जारी है। राजनीतिक दलों ने सिद्धू को कांग्रेस पार्टी से हटाने की मांग की है।
Updated on:
18 Feb 2019 07:18 am
Published on:
17 Feb 2019 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
