कोरोना वैक्सीन की डोज सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी - विजय रूपाणी
- दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों व हेल्थ वर्कर्स को देने की योजना।
- वैक्सीन की डोज कितनी होगी अभी तय नहीं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल होने के बाद गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा है कि पीएम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन इजाद होने के बाद सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी। दूसरे चरण में दूसरे चरण में वैक्सीन की डोज पुलिसकर्मियों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं को देने की योजना है। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण होगा। चौथे चरण में कोरोना लक्षण वालों को टीकाकरण होगा। उसके बाद देश के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान चलाने की योजना है।
PM made it clear that in the first stage the vaccine will be given to the frontline health workers, in the second stage to the police personnel, sanitation workers etc, to those above 50 yrs of age in third stage &to those with comorbid conditions in the fourth stage: Gujarat CM pic.twitter.com/QkYQSIJdMB
— ANI (@ANI) November 24, 2020
हर स्तर पर सतर्कता की जरूरत
इससे पहले पीएम मोदी ने बैठक में शामिल सभी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि कोरोना वैक्सीन कब मिलेगी इसके बारे में हम फैसला नहीं ले सकते। इस बात का निर्णय वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक लेंगे। उन्होंने कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग में हमें कमजोर पड़ने की जरूरत नहीं है। हर स्तर पर सतर्कता बतरने की जरूरत है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi