30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: एक ही परिवार के 13 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे इलाके को किया गया सील

-कोरोना मरीजों ( Coronavirus Cases ) की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही हैं। -इसी बीच चंडीगढ ( Chandigarh ) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कोटकपूरा के एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव ( 13 Covid-19 Positive ) मिले हैं।-Coronavirus Update: एक साथ इतने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल पूरे इलाके को सील कर कंटेंमेंट जोन ( Containment Zone ) घोषित कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus 13 member of family test covid-19 positive in punjab

Coronavirus: एक ही परिवार के 13 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे इलाके को किया गया सील

नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना ( coronavirus ) के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। कोरोना मरीजों ( Coronavirus Cases ) की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 75 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच चंडीगढ ( Chandigarh ) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कोटकपूरा के एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव ( 13 Covid-19 Positive ) मिले हैं। एक साथ इतने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल पूरे इलाके को सील कर कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है।

Lockdown: लॉकडाउन में ढील भारत के लिए बन सकता है मुसीबत, हाई रिस्क वाले 15 देशों में शामिल

एक ही परिवार के है सभी
दरअसल, परिवार में शामिल एक सदस्य की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। शव को एंबुलेंस के जरिए लाया गया। इस दौरान एंबुलेंस में एक पुलिसकर्मी और दो परिवार के सदस्य बैठे थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच की गई। देर रात आई रिपोर्ट में 13 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

Delhi High Court का केंद्र और केजरीवाल सरकार को निर्देश, Corona App को करें टाइम पर अपडेट

पूरा इलाका हुआ सील
कोटकपूरा के एसडीएम अमित सरीन ने बताया कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सभी दुकानें भी बंद करवा दी गई है और इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, इस इलाके में मौजूद सभी घरों के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।