
Coronavirus: एक ही परिवार के 13 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे इलाके को किया गया सील
नई दिल्ली।
देशभर में कोरोना ( coronavirus ) के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। कोरोना मरीजों ( Coronavirus Cases ) की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 75 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच चंडीगढ ( Chandigarh ) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कोटकपूरा के एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव ( 13 Covid-19 Positive ) मिले हैं। एक साथ इतने कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल पूरे इलाके को सील कर कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है।
एक ही परिवार के है सभी
दरअसल, परिवार में शामिल एक सदस्य की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। शव को एंबुलेंस के जरिए लाया गया। इस दौरान एंबुलेंस में एक पुलिसकर्मी और दो परिवार के सदस्य बैठे थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच की गई। देर रात आई रिपोर्ट में 13 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
पूरा इलाका हुआ सील
कोटकपूरा के एसडीएम अमित सरीन ने बताया कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सभी दुकानें भी बंद करवा दी गई है और इलाके को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं, इस इलाके में मौजूद सभी घरों के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
Updated on:
10 Jun 2020 05:46 pm
Published on:
10 Jun 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
