Covid-19 : एक दिन में कोरोना के 68,020 नए मामले आए सामने, साल 2021 का टूटा रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Mar 29, 2021 10:39:31 am
कोरोना की तेज रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र सरकार ने तो लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं।


साल 2021 में रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप पहले से ज्यादा तेज हो गया है। कोविड—19 वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। उद्धव सरकार ने लॉगडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में कोराना वायरस संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।