scriptदिल्ली: Covid Centre का दौरा करेंगे Home Minister Amit Shah और CM Arvind Kejriwal | Delhi: Amit Shah and CM Arvind Kejriwal to visit Covid Centre | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली: Covid Centre का दौरा करेंगे Home Minister Amit Shah और CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal और Home Minister Amit Shah आज Radha Swami Beas कैंपस में बन रहे 10 हजार बेड वाले Covid Care Center का निरीक्षण करेंगे
यह Corona Care Center एशिया का सबसे बड़ा कोविड केयर है, ITBP को इसकी नोडल एजेंसी बनाया गया है।

Jun 27, 2020 / 09:28 pm

Mohit sharma

दिल्ली: Covid Centre का दौरा करेंगे Home Minister Amit Shah और CM Arvind Kejriwal

दिल्ली: Covid Centre का दौरा करेंगे Home Minister Amit Shah और CM Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों ( Coronavirus in Delhi ) की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात नियंत्रण से बाहर निकलता देख केंद्र सरकार ( Central Government ) ने भी दिल्ली में कोरोना रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( home minister amit shah ) आज स्वामी सत्संग व्यास कैंपस ( Radha Swami Beas ) में बन रहे 10 हजार बेड वाले कोविड केयर सेंटर ( Covid Care Center ) का निरीक्षण करेंगे। दिल्ली का यह कोरोना केयर सेंटर एशिया का सबसे बड़ा कोविड केयर है। ITBP को इसकी नोडल एजेंसी बनाया गया है।

Congress Leader Abhishek Manu Singhvi निकले Corona positive, स्टॉफ की रिपोर्ट आई निगेटिव

https://twitter.com/ANI/status/1276809715868069890?ref_src=twsrc%5Etfw

सूत्रों के अनुसार यह अपनी तरह का अलग कोरोना केयर सेंटर है। यहां कोरोना मरीजों के इलाज के साथ अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। यहां मरीजो के लिए चाय से लेकर डिनर तक की व्यवस्था की गई है। दिल्ली दक्षिणी जिले के जिलाधिकारी बृजमोहन मिश्रा के नेतृत्‍व में इस केयर सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है।

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने अमित शाह को पत्र लिख कर स्वामी सत्संग व्यास कैंपस में बन रहे 10 हजार बेड वाले कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने का न्योता दिया था। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था, “10 हजार बेड वाला कोविड केयर सेंटर तैयार हो रहे हैं, आप आएं और इसका नीरिक्षण कर लें।” इसके साथ ही केजरीवाल ने अमित शाह से इस सेंटर में आईटीबीपी और आर्मी से डॉक्टर व नर्सों को तैनात करने का आग्रह भी किया था।

 

Hindi News/ Miscellenous India / दिल्ली: Covid Centre का दौरा करेंगे Home Minister Amit Shah और CM Arvind Kejriwal

ट्रेंडिंग वीडियो