
दिल्ली: गोलीकांड के चश्मदीद ने बताया, मौके पर मौजूद नहीं था उमर खालिद
नई दिल्ली। जेएनयू छात्र उमर खालिद पर हमले को लेकर एक पत्रकार का वीडियों सामने आया है। इस वीडियों के मुताबिक गोलीकांड के पत्रकार संतोष चश्मदीद गवाह हैं। उनके मुताबिक गोलीकांड़ को दौरान उमर खालिद वहां थें ही नहीं। झ़गड़े के कुछ देर बार वह वहां आएं थे, लेकिन वीडियो के वायल होने के एक घंटे बाद सफाई देते हुए पत्रकार ने कहा कि उन्होंने ठीक से देखा नहीं कि सड़क पर गिरने वाला लड़का उमर था कि नहीं।
गोलीकांड के दौरान मौजूद नहीं था उमर खालिद
वायरल हो रही यह वीडियों पत्रकार संतोष की है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि रफी मार्ग पर जिस वक्त गोलिंया चली वहां मैं मौजूद था। चाय की दुकान पर अचानक दो लड़कों के बीच झगड़ा हुआ, एक लड़की ने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी एक लड़के ने पिस्तौल निकालकर फायर किया । लेकिन गोली नहीं चली, बाद में हमलावर हवाई फायर कर फरार हो गया,तब उमर खालिद मौके पर नहीं था।
पत्रकार की सफाई
लड़कों के झगड़े में मैं नहीं देख पाया कि वो लड़का जिस पर बंदूक़ तानी गइ वो कौन था। क्योंकि वो लड़का नीचे कीचड़ में गिरने के बाद क्लब की ओर तेजी से गया था। बाद में बंदूक़ वाला लड़का बीच सड़क पर हवाई फ़ायरिंग करता हुआ भाग गया, जो लड़का नीचे गिरा था वो उमर था या नहीं, मुझे मालूम नहीं।
सोमवार को हुआ था हमला
उमर खालिद पर सोमवार सुबह किसी अज्ञात शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया था। दिल्ली के विठ्ठलभाई पटेल रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हमलावर की पहचान कर ली गई है। पुलिस अज्ञात शख्स की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला...
बता दें कि सोमवार पर रफी मार्ग स्थिति कांस्टीट्यूशन क्लब में खौफ से आजादी नामक विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में भाकपा के डी राजा, पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर समेत अन्य लोग पहुंचे थे। उसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उमर खालिद अपने सहयोगियों के साथ आए थे। लगभग ढाई बजे के करीब खालिद अपनी एक महिला और अन्य सहयोगियों के साथ बाहर दुकान पर चाय पीने गए थे। वह चाय के पैसे देकर जा रही रहे थे कि सामने से एक आदमी आया और दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई।झड़प के दौरान ही युवक खुद को छुड़ाकर भागने लगा। भागते समय कुछ दूर वह गिर गया। उसी समय गोली चलने की आवज आई, लेकिन तब तक हमावर वहां से भाग गया। भागते समय हमलावर की पिस्तौल गिर गई थी।
Published on:
14 Aug 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
