scriptडीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण | DRDO gets huge success, successful test of surface to air missile | Patrika News
विविध भारत

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण

Highlights

चीन के साथ बीते 9 माह से सीमा पर गतिरोध जारी है।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डीआरडीओ तेजी काम कर रहा।

Feb 22, 2021 / 10:41 pm

Mohit Saxena

missile test
नई दिल्ली। चीन के साथ बीते 9 माह से सीमा पर गतिरोध जारी है। इसके साथ पाकिस्तान भी लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दोनों दुश्मनों को देखते हुए भारत अपनी रक्षा तैयारियां ज्यादा ताकतवर बनाने की कोशिश कर रहा है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डीआरडीओ तेजी से काम कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को डीआरडीओ के हाथ एक और सफलता लगी है। यहां पर सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ है।
कोरोना वायरस: दिल्ली की मेट्रो व बसों में यात्रियों की संख्या को लेकर लिया ये फैसला

https://twitter.com/ANI/status/1363861142318112769?ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीआरडीओ ने भारतीय नौसेना के लिए वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) को विकसित किया। सोमवार को इस मिसाइल के दो परीक्षण हुए। दोनों ही दौर में मिसाइल ने अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ ही इसने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य भेद दिया। डीआरडीओ के अनुसार ये मिसाइल कई तरह के हवाई खतरों को बेअसर करने में सक्षम है। इसे डीआरडीओ और भारतीय नौसेना की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Home / Miscellenous India / डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो