scriptकिसान संगठनों ने कहा, सभी को बातचीत के लिए बुलाए सरकार, तब तक डटे हैं किसान | Farmers said, govt called everyone for talks, till then we have stood | Patrika News

किसान संगठनों ने कहा, सभी को बातचीत के लिए बुलाए सरकार, तब तक डटे हैं किसान

locationनई दिल्लीPublished: Dec 01, 2020 07:55:11 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश में 500 से अधिक किसान संगठन, बैठक में सिर्फ 32 को बुलाने की बात सामने आई
किसान संगठनों की ओर से रखी गई मांग, सरकार को करनी होगी सभी से बातचीत

Farmers said, govt called everyone for talks, till then we have stood

Farmers said, govt called everyone for talks, till then we have stood

नई दिल्ली। सरकार ने आज किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है। ताकि कृषि बिल पर किसानों और सरकार के बीच सहमति बन सके। वहीं देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर को दोबारा से खोला जा सके, लेकिन किसन संगठनों की ओर से साफ संकेत दे दिए गए हैं कि सरकार अब कुछ संगठनों से बात अपनी बातों को नहीं मनवा सकती है। सरकार को सभी किसान संगठनों के साथ बातचीत करनी होगी।

https://twitter.com/ANI/status/1333592165134467074?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में पंजाब किसान संघर्ष समिति के ज्वाइंट सेकेट्री सुखविंदर एस सब्रन की ओर से कहा गया कि देश में किसानों के 500 से अधिक समूह हैं, लेकिन सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। बाकी को सरकार द्वारा नहीं बुलाया गया है। हम तब तक बातचीत नहीं करेंगे, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाता। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से किसान संगठनों को समस्या का हल निकालने के लिए बुलाया है।

ट्रेंडिंग वीडियो