scriptजम्मू-कश्मीर डीजीपी को पत्र लिखकर पिता ने लगाया आरोप, शहला देश विरोधी हरकतों में शामिल | Father writes charges to Jammu and Kashmir DGP, Shehla involved | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर डीजीपी को पत्र लिखकर पिता ने लगाया आरोप, शहला देश विरोधी हरकतों में शामिल

Highlights.
– शहला राशिद पर उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने सनसनीखेज आरोप लगाए
– पिता का आरोप है कि उनकी बेटी राष्ट्र विरोधी हरकतों में शामिल है
– उन्होंने बेटी शहला राशिद, अस्मा और पत्नी जुबैदा शोरा से अपनी जान को खतरा बताया
 

Dec 01, 2020 / 02:02 pm

Ashutosh Pathak

shehla-rashid.jpg
नई दिल्ली।

जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला राशिद पर उनके पिता अब्दुल राशिद शोरा ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी राष्ट्र विरोधी हरकतों में शामिल है। उन्होंने अपने लिए सिक्योरिटी कवर की मांग करते हुए जम्मू-कश्मीर डीजीपी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बेटी शहला राशिद, अस्मा और पत्नी जुबैदा शोरा से अपनी जान को खतरा बताया है।
‘बेटी से है जान का खतरा’
शहला रशीद भी जवाहर लाल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं जिन पर उनके अपने पिता ने देशद्रोह के आरोप लगाए हैं. शहला रशीद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने पत्र में दावा करते हुए लिखा है कि अपनी बेटी से उन्हें जान का खतरा है. पिता का आरोप है कि शहला, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है और उसका आतंकियों के साथ कनेक्शन है.
वह पत्नी को पीटने वाले शख्स: शहला
शहला ने पिता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘वह पत्नी को पीटने वाले शख्स हैं। हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। यह स्टंट उसी का रिएक्शन है।’

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर डीजीपी को पत्र लिखकर पिता ने लगाया आरोप, शहला देश विरोधी हरकतों में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो