रिसर्च रिपोर्ट: पहली की अपेक्षा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कम संक्रमित हुए पुरुष, कई और मामलों में अलग थी दोनों लहर
नई दिल्लीPublished: Jul 05, 2021 07:21:59 am
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी एनसीडीसी की ओर से कोरेाना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर एक अध्ययन किया गया। इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (
Coronavirus) के संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस तरह का कहर बरपाया, उसकी दहशत लोगों में आज भी है। विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन में दावा किया है कि कोरोना की दूसरी लहर इसकी पहली लहर से काफी अलग थी। इसमें संक्रमित आयु वर्ग और मृतकों में पुरुषों का अनुपात पहली लहर की अपेक्षा कम होना भी शामिल है।