script

कोरोना काल में पहली बार पीएम मोदी करेंगे वाराणसी का दौरा, आज देव दीपावली में लेंगे भाग

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2020 08:25:06 am

पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
कोरोना वायरस का टीका विकसित करने वाले वैज्ञानिकों से पीएम मोदी करेंगे बात।

pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

नई दिल्ली। कोरोना संकट काल में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी आज प्रयागराज-वाराणसी में छह लेन चौड़ीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम वाराणसी में सोमवार को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में देव दीपावली में भाग लेंगे। इसके साथ ही पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना के स्थल का दौरा भी करेंगे। उनकी सारनाथ जाने की भी योजना है।
https://twitter.com/ANI/status/1333222553855295489?ref_src=twsrc%5Etfw
टीका विकसित करने में शामिल वैज्ञानिकों से करेंगे बात

इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना वायरस का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। पीएमओ ने ट्विट कर जानकारी दी है कि पीएम से बात करने वालों में तीन टीमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज से कोरोना वैक्सीन पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वो वैक्सीन के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो