script

आर्टिकल 370 पर SC में सुनवाई से मनमोहन सिंह के नामांकन तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2019 08:07:58 am

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
अयोध्या मामले पर आज फिर सुनवाई
पूर्व PM मनमोहन सिंह राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन

newswatch
1. आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

तीन सदस्यीय खंडपीठ करेगी मामले की सुनवाई
तहसीन पूनावाला की याचिका पर सुनवाई
केन्द्र के फैसले के खिलाफ दायर की गई है याचिका
बीते 24 घंटे में दायर की गई है 4 याचिका
2. अयोध्या मामले पर आज फिर सुनवाई

सुनवाई का आज पांचवां दिन
राम लला विराजमान की ओर से शुरू होगी बहस
CJI की अध्यक्षता वाली खंडपीठ कर रही है सुनवाई
हफ्ते में पांच दिन हो रही है सुनवाई
3. पूर्व PM मनमोहन सिंह राज्यसभा के लिए करेंगे नामांकन

राजस्थान से मनमोहन सिंह दाखिल करेंगे नामांकन
मदनलाल सैनी के निधन से सीट खाली हुई है
कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को बनाया उम्मीदवार
जून में सैनी का हुआ था निधन
4. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आज उम्भा दौरा

सोनभद्र के उम्भा गांव में लोगों से मिलेंगी प्रियंका
नरसंहार में मारे गए आदिवासी परिवारों से मिलेंगी प्रियंका
जमीन विवाद में 10 लोगों की हुई थी हत्या
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
5. केरल-कर्नाटक के साथ पांच राज्यों में बाढ़ का कहर

अब तक 197 लोगों की गई जान
महाराष्ट्र में पानी घटने से हालात में सुधार
गुजरात के कच्छ में 125 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
कर्नाटक में बाढ़ से अब तक 42 लोगों की मौत
6. दिल्ली में रूट डायवर्जन आज

स्वतंत्रता दिवस को लेकर रूट डायवर्जन
आज फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी
लाल किले के आसपास कई रूटों पर डायवर्जन
10 बजे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद

7. अरुण जेटली की हालत स्थिर
जेटली को जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
सांस-फेफड़ों की बीमारी के कारण एम्स में हैं भर्ती
अगले दो से तीन दिन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी
कुछ और दिन उन्हें एम्स में रोका जा सकता है
8. बीसीसीआई की सीओए बैठक आज

नाडा के दायरे में आने पर हो सकती है चर्चा
पिछले हफ्ते नाडा के अंतगर्गत आई है BCCI
COA में अध्यक्ष के अलावा इडुल्जी और थोडगे शामिल
बीसीसीआई चुनाव 22 अक्टूबर को होने हैं- COA

ट्रेंडिंग वीडियो