
नई दिल्ली। हनीप्रीत इंसा को लेकर पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है कि वो पड़ोसी देश नेपाल में है। सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत को नेपाल के महेंद्र नगर और विराट नगर में देखा गया है। पंचकूला हिंसा के बाद जारी हुए लुक आऊट नोटिस के डर से हनीप्रीत उसी वक्त अपने कुछ साथियों के साथ नेपाल भाग गई थी।
राम रहीम पर बनने जा रही है फिल्म, हनीप्रीत का रोल करेंगी राखी सावंत
पुलिस से बचने के लिए लगाए नकली बाल
हरियाणा पुलिस के सूत्र बताते हैं कि नेपाल के महेंद्र नगर में हनीप्रीत पिछले एक सप्ताह से रुकी हुई है। वो लागातर अपनी लोकेशन बदल रही है ताकि पुलिस उसे खोज न पाए। पुलिस से बचने के लिए उसने अपना हुलिया भी बदल लिया है। वो नेपाली वेशभूषा में रहने के साथ ही नकली बाल भी लगाए हुए है।
सनी लियोन जैसा बॉडी पाना चाहती थी हनीप्रीत, राम रहीम के साथ जाती थी जिम
नेपाल की गाड़ी से बदल रही लोकेशन
वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबित हनीप्रीत नेपाल के विराट नगर में एक पेट्रोल पंप पर भी देख गई है। नेपाल में हनीप्रीत नेपाल की गाड़ी में ही घूम रही है। उसकी तलाश में पुलिस की 10 टीमें लगी हुई हैं। नेपाल पुलिस भी हनीप्रीत की खोज में भारतीय जांच एजेंसियों का साथ दे रही हैं।
हर बार बदल रही है गाड़ी
भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। खबर है कि हनीप्रीत एक काले मर्सीडीज से नेपाल की सीमा में दाखिल हुई। अब पुलिस उस शख्स ती तलाश कर रही है जिसकी मदद से हनीप्रीत नेपाल में दाखिल हुई है। जांच एजेंसियों को शक है कि उसने बार्डर पार करने के बाद पुरानी गाड़ी छोड़कर नेपाल के नंबर प्लेट वाली गाड़ी से आगे का सफर की होगी। इसके साथ ही वो हर बार गाड़ी भी बदल रही है।
नेपाल पुलिस की कर रही तलाश
नेपाल में हनीप्रीत के होने की खबर मिलते ही नेपाल पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है। पुलिस काठमांडू, पोखरा, बुटवल, विराटनगर, महेंद्रनगर समेत कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक हनीप्रीत बिहार या यूपी के रास्ते नेपाल में दाखिल हुई है।
Updated on:
19 Sept 2017 03:01 pm
Published on:
19 Sept 2017 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
