Coronavirus: दिल्ली में बदतर होते हालात, श्मशान घाट पर लगी लंबी कतारें
नई दिल्लीPublished: Apr 24, 2021 09:14:22 pm
कोरोना वायरस (Coronavirus) से शुक्रवार को 348 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। 23 दिनों में कोरोना वायरस से कुल 2514 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। गंभीर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से 348 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं गुरुवार को इस बीमारी से मरने वालों की तादात 306 तक पहुंच गई है। बीते 23 दिनों में कोरोना वायरस से कुल 2514 मरीज दम तोड़ चुके हैं।