
पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के तत्पर इंडियन एयरफोर्स, बॉर्डर पर किया युद्धाभ्यास
नई दिल्ली। भारत—पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच इंडियन एयरफोर्स ने शुक्रवार रात को पंजाब और जम्मू में युद्धाभ्यास किया। एयरफोर्स के इस युद्धाभ्यास में बड़ी संख्या में लड़ाकू विभागों शामिल रहे। अभ्यास के दौरान इंडियन एयरफोर्स के जेट विमानों, जिनमें फ्रंटलाइन विमान भी शामिल हैं, ने अमृतसर सहित सीमावर्ती जिलों में सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरी।
दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर
जानकारी के अनुसार एयरफोर्स की यह ड्रिल भारतीय वायु सीमा में घुसपैठ को विफल करने के लिए अभ्यास के तौर पर की गई। दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले और फिर बालाकोट में भारतीय वायु सेना की स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इस दौरान आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण किया जाना है। इसको देखते हुए इंडियन एयरफोर्स अलर्ट हो गई है। यही कारण है कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत-पाक सीमा के नजदीक युद्धाभ्यास किया गया।
तेज आवाजों से दहला अमृतसर
आपको बता दें कि पंजाब का अमृतसर शुक्रवार रात को तेज आवाजे सुनवाईं दी थी। रात करीब 1.30 बजे अचानक हुईं तेज अवाजों से लोगों की नींद टूटी और वो घबराए गए। हालांकि इन आवाजों के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया था। घबराए लोग सोशल मीडिया पर इस वाकये का जिक्र कर इसके पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे थे। लोगों को आाशंका थी कि यह आवाज कहीं पाकिस्तान की ओर से की गई किसी सैन्य कार्रवाई की तो नहीं।
Published on:
15 Mar 2019 10:54 am

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
