नई दिल्ली। देश में क्रिसमस (Christmas celebration) का त्योहार उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर ( Jammu-kashmir) में LoC पर जवानों ने बिल्कुल अलग अंदाज में क्रिसमस मनाया। भारतीय जवानों ने बर्फबारी ( Snowfall) के बीच जवानों ने गाना गाकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि यह त्योहर हर साल 25 दिसंबर को आता है। साधारण भाषा में इसको बड़ा दिन भी कहा जाता है।