
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियसासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। जस्टिस रमन्ना ने महाराष्ट्र पर फैसला पढ़ते हुए कहा कि संसदीय परंपरा में कोर्ट दखल नहीं देगा। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार से 27 नवंबर को शाम पांच बजे पहले फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि फडणवीस सरकार बुधवार को विधानसभा में बहुमत हासिल करे।
जस्टिस रमन्ना ने कहा कि पहले विधानसभा के लिए नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। उसके बाद फ्लोर टेस्ट यानि बहुमत परीक्षण होगा। फैसला पढ़ते हुए जस्टिस रमन्ना ने कहा कि ये अदालत संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखने, नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और सुशासन के लिए ऐसा करना जरूरी है। बाकी सारे मामले बाद में सुने जा सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में देवेंद्र फडणवीस सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए करीब 30 घंटे का वक्त दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद फडणवीस सरकार को बुधवार शाम 5 बजे से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
सदन में ओपन बैलेट के तहत वोटिंग होगी जिसका लाइव टेलिकास्ट भी किया जाएगा।
सोनिया गांधी ने जताई खुशी
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुशी जाहिर की है। सोनिया ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की जीत होगी।
Updated on:
26 Nov 2019 02:31 pm
Published on:
26 Nov 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
