scriptकर्नाटक: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बचने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान | Karnataka: Night curfew announced to avoid new strains of coronavirus | Patrika News

कर्नाटक: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बचने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान

Published: Dec 23, 2020 05:01:51 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

बुधवार रात से जनवरी की रात तक कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है।
सीएम येदियुरप्पा के अनुसार नाइट कर्फ्यू पूरे राज्य में लागू होगा।

curfew
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के नए स्ट्रेन के संक्रमण पर काबू पाने के लिए बुधवार रात से जनवरी की रात तक कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है।
Jammu-Kashmir : अनुराग ठाकुर का दावा : सभी दल मिलकर भी नहीं दे पाए बीजेपी को चुनौती

सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी)
के सदस्यों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर यह घोषणा की।
नाइट कर्फ्यू पूरे राज्य में लागू होगा

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के कारण और भारत सरकार एवं तकनीकी सलाहकार समिति की सलाह बुधवार से दो जनवरी,2021 तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया है। येदियुरप्पा के अनुसार नाइट कर्फ्यू पूरे राज्य में लागू होगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि कोविड-19 के नए स्वरूप के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y9hp7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो