
कश्मीर: कुलगाम में मारे गए 2 आतंकियों में शीर्ष कमांडर भी, अपराध का लंबा रिकॉर्ड
नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की शिनाख्त एक शीर्ष कमांडर के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार को एक बयान में कहा कि शनिवार को मारे गए आतंकवादियों की पहचान शोपियां जिले के रहने वाले शीर्ष कमांडर जीनत-उल-इस्लाम उर्फ जीनत उर्फ उस्मान और उसके सहयोगी शकील अहमद डार के रूप में हुई है, जो चिली पोरा गांव का रहने वाला था। बयान में कहा गया कि मारे गए दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र से जुड़े थे और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों सहित कई अपराधों को अंजाम देने के मामलों में वांछित थे।
आपराधिक रिकॉर्ड का एक लंबा इतिहास
इसमें कहा गया कि जीनत-उल-इस्लाम का 2006 के बाद से आपराधिक रिकॉर्ड का एक लंबा इतिहास है, जब वह अल-बद्र से जुड़ा और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बयान में आगे कहा गया कि हालांकि, रिहा होने के बाद, वह आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जुड़ गया और हाल ही में वह शोपियां जिले में अल-बद्र में शामिल हो गया, जिसके बाद वह संगठन का प्रमुख बन गया।
बयान में आगे कहा गया कि मुठभेड़ के दौरान कोई और क्षति नहीं हुई। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आतंकवादियों के शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। आपको बता दें कि कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले शनिवार को जैश के एक हमले में मेजर समेत दो जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों को भारत की सेना की ओर से जवान की शाहदत का बदला माना जा रहा है।
Updated on:
13 Jan 2019 12:56 pm
Published on:
13 Jan 2019 12:44 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
