30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता सरकार की बड़ी पहल, अंतिम संस्कार कराने वाले पंडितों सैलरी देने का ऐलान

ममता बनर्जी का लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बड़ा ऐलान कोलकाता नगर निगम ने हिंदू पंडितों को सैलरी देने का ऐलान किया पुरोहितों को हर अंतिम संस्कार के लिए मिलेंगे 380 रुपये

2 min read
Google source verification
Mamata Banerjee

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के बाद हिंदुत्व एजेंडे से संबंधित एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, कोलकाता नगर निगम (KMC) ने हिंदू पंडितों को वेतन देने का फैसला किया है। जो हिंदू पंडित नगर निगम की निगरानी में आने वाले सात श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार करवाते हैं, अब उन्हें सैलरी दी जाएगी।

हर अंतिम संस्कार के लिए 380 रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि निकाय संस्था पुरोहितों को हर अंतिम संस्कार के लिए 380 रुपये देगी। बता दें कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब हाल ही में लोकसभा चुनाव के सात चरण संपन्न हुए हैं। इस पूरे प्रचार-प्रसार के दौरान भाजपा ने लगातार सीएम ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए घेरने की कोशिश की थी। अब ममता सरकार का यह कदम BJP के इसी आरोप का जवाब माना जा रहा है।

MI 17 हादसा: देश की ही रक्षक मिसाइल का शिकार बना था भारतीय हेलिकॉप्टर, अब अफसर पर चलेगा मुकदमा

चुनाव से पहले ही लिया था फैसला

वहीं, कोलकाता नगर निगम (KMC) का दावा है कि पुरोहितों को सैलरी देने का यह फैसला चुनाव से पहले लिया गया था। इस बारे में बताते हुए मेयर फिरहाद खान ने कहा कि, 'हम इसे चुनाव के बाद लागू कर रहे हैं। इन पुरोहितों की आय के लिए कोई नियमित श्रोत नहीं है। ये सभी पूरी तरह से शोक संतप्त परिवार की ओर से मिल रही राशि पर अपनी जिंदगी गुजारने को बाध्य रहते हैं। ऐसे में उनकी जिंदगी सरल बनाने और राह आसान करने के लिए हमने उन्हें प्रति शव के अंतिम संस्कार के लिए 380 रुपये देने का फैसला लिया है।'

विशाखापट्टनम: खेलते-खेलते लड़के ने खुद को कार में किया बंद, दम घुटने से हुई मौत

2012 में ममता सरकार के फैसले का विरोध

गौरतलब है कि इससे पहले 2012 में ममता बनर्जी ने इमाम और मुअज्जिन के लिए भी वेतन निर्धारित की थी। उन्होंने इमाम के लिए 2,500 और मुअज्जिन को 30,000 रुपये का वेतन देने का ऐलान किया था। हालांकि, उस वक्त उनके फैसले की काफी निंदा हुई थी। दरअसल, उस दौरान हिंदू पंडित भी इसी तरह के लाभ की मांग कर रहे थे।

Story Loader