
ghghg
नई दिल्ली। कश्मीर के बड़गाम में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। यहां आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है, जिसमे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना बड़गाम जिले के हैदरपुरा क्षेत्र की है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया है। बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों द्वारा कथित गोलीबारी में किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
किशोरी सहित तीन लोगों की मौत
आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को एक गांव में खोज अभियान के दौरान भीड़ के पथराव करने से सुरक्षाबलों द्वारा कथित गोलीबारी में किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र को चारों ओर से घेरने के दौरान हावुरा और इसके आसपास के गांवों के स्थानीय लोगों ने आतंकवाद रोधी अभियान को बाधित करने की कोशिश की।
झड़प के दौरान तीन लोगों की गोली लगी
सुरक्षबलों के साथ झड़प के दौरान तीन लोगों की गोली लगी। मृतकों की पहचान अंदलीब (16), शकीर अहमद (22) और इरशाद अहमद (20) के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस, सेना और अर्धसैनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई।
Updated on:
07 Jul 2018 10:02 pm
Published on:
07 Jul 2018 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
