नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में इस बार चेरी की अच्छी- खासी फसल हुई है। चेरी की अच्छी फसल से वहां के उत्पादकों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई दे रही है।
कश्मीर के चेरी उत्पादकों ने बताया कि इस बार चेरी की फसल उम्मीद से भी ज्यादा अच्छी हुई है। इसका एक मुख्य कारण कश्मीर की जलवायु है। इस बार यहां की जलवायु चेरी के लिए काफी अनुकूल रही, जिससे उत्पादन भी अच्छा रहा।
साथ ही उत्पादकों ने बताया कि इस बार कि जलवायु से चेरी की फसल ना सिर्फ ज्यादा हुई है बल्कि इस बार इनकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। उत्पादक इस बात से भी खुश हैं कि इस बार चेरी में कोई कीड़ा या बीमारी भी नहीं है, जिससे इस बार अच्छी-खासी बिक्री होगी और फायदा होगा।
वीडियो में देखें, चेरी की फसल से कैसे खुश हैं कश्मीर के उत्पादक-