22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन बढ़ा तो बैंड-बाजा, बारात पर लगेगा ब्रेक! सर्दियों तक करना पड़ेगा विवाह का इंतजार

Lock Down के बढ़ते ही बढ़ेंगी मुश्किल शादियों के लिए करना पड़ सकता है सर्दियों का इंतजार बैंड-बाजा-बारात पर लग जाएगा ब्रेक

3 min read
Google source verification
marriage in lock down

लॉकडाउन बढ़ने से रुक जाएंगी शादियां!

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7000 के पार पहुंच चुकी है जबकि इस घातक वायरस के कारण 239 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि देश में लगातार फैलते कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) से लॉकडाउन ( Lock Down ) बढ़ाने की अपील की है।

हालांकि लॉकडाउन के चलते कोरोना से जरूरी बचाव हो रहा है, लेकिन कई परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं। अब लॉकडाउन बढ़ता है तो ये परेशानियां और भी बढ़ सकती हैं। दरअसल लॉकाडउन का सीधा असर शादी ब्याह पर पड़ रहा है। अब इसके आगे बढ़ने से शहनाईयां सर्दियों में ही सुनाई देंगी।

दरअसल लॉकडाउन लंबा खिंचने व मई व जून में कम लग्न होने से विवाह से पूर्व होने वाली तैयारियां प्रभावित होंगी। ऐसे में लोगों को शुभ मुहूर्त के लिए नवंबर व दिसंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।

कोरोना के कारण लॉकडाउन पूरे देश में हैं। कोरोना और लॉकडाउन के चलते वैवाहिक लग्नों का संतुलन बिगड़ गया है। बड़ी संख्या में लोग मई और जून में प्रस्तावित वैवाहिक समारोहों की तिथियों को आगे बढ़ा रहे हैं।

ये है बड़ी वजह
लॉकडाउन के चलते मई-जून में शादियां नहीं हो सकीं तो जुलाई से चातुर्मास लग जाएगा। यह नवंबर तक चलेगा। ऐसे में चातुर्मास के बाद नवंबर और दिसंबर में गिनती की ही लग्न मिलेंगी।

सो जाएंगे देव
पंडित कौशल्यानंदन वर्धन के मुताबिक शुक्र अस्त होने के बाद 1 जुलाई से देवता 25 नवंबर तक के लिए शयन में चल जाएंगे। मई-जून की गिनी-चुनी लग्न में शादी नहीं हो पाई तो नवंबर और दिसंबर का इंतजार करना पड़ सकता है।

अप्रैल में हैं 6 लग्न
13 अप्रैल को सूर्य मेष में प्रवेश करेंगे। अप्रैल में 5 व 6 लग्न ही हैं। 31 मई से 9 जून तक शुक्र अस्त रहेंगे जिसके चलते इस दौरान वैवाहिक आयोजन नहीं होंगे।

एक जुलाई से देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा, ये 25 नवंबर तक रहेगा। इस मध्य भी वैवाहिक आयोजन नहीं हो पाएंगे।

विवाह मुहूर्त
मईः 1 से 4 मई, 6 से 13 मई, 17 से 19 मई, 23 व 24 मई
जूनः 13 से 15 जून, 25 से 30 जून
नवंबरः 26, 29, 30 नवंबर
दिसंबरः 1, 2, 6 से 11, 13 दिसंबर

25 नवंबर से 13 दिसंबर में ही होंगे विवाह
25 नवंबर से 13 दिसंबर तक गिनी चुनी लग्न है। इसके बाद 15 दिसंबर से खरमास लग जाएगा। जिसके कारण भी वैवाहिक आयोजन नहीं हो सकेंगे।

आपको बता दें कि लॉकाडउन के दौरान भी कुछ लोगों वैवाहिक कार्यक्रमों को आगे नहीं बढ़ाया है। बल्कि सादगी से तीन चार लोगों ने मिलकर ही इस कार्यक्रम को अंजाम किया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी शादी को आगे के लिए टाल दिया है। कई मैरिज हॉल में बुकिंग कैंसल हो गई है।

ऐसे में जो लोग धूम-धाम से विवाह करना चाहते हैं ऐसे में उनके सामने लॉकडाउन के मुश्किल बढ़ सकती है। उन्हें सर्दियों का इंतजार करना पड़ सकता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग