scriptMonsoon will be delayed 4th time in 6 years, imd has given big reason | 6 साल में चौथी बार देरी से होगी मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने बताई बड़ी वजह | Patrika News

6 साल में चौथी बार देरी से होगी मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने बताई बड़ी वजह

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2021 01:31:11 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

2017 और 2018 (क्रमश: 30 और 29 मई) को छोड़कर, मानसून में हमेशा कुछ दिनों की देरी हुई है। 2020 में, इसके 1 जून को हिट होने का अनुमान था, लेकिन यह 5 जून को शुरू हुआ। साल 2019 में, इसकी भविष्यवाणी 6 जून को की गई थी, लेकिन यह 8 जून को शुरू हुई और 2016 में 8 जून को एक दिन की देरी हुई।

Monsoon will be delayed 4th time in 6 years, imd has given big reason
Monsoon will be delayed 4th time in 6 years, imd has given big reason

नई दिल्ली। केरल में मॉनसून की शुरूआत में कुछ दिनों की देरी हुई है और अब इसके 3 जून को होने की संभावना है। इसकी वजह ये मानी जा रही है कि मंगलवार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे मजबूत हो रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप बारिश की गतिविधि में वृद्धि की संभावना है। खास बात तो ये है कि 6 साल में चौथा ऐसा साल है जब मानसून तय समय से देरी से आ रहा है। 2017 और 2018 (क्रमश: 30 और 29 मई) को छोड़कर, मानसून में हमेशा कुछ दिनों की देरी हुई है। 2020 में, इसके 1 जून को हिट होने का अनुमान था, लेकिन यह 5 जून को शुरू हुआ। साल 2019 में, इसकी भविष्यवाणी 6 जून को की गई थी, लेकिन यह 8 जून को शुरू हुई और 2016 में 8 जून को एक दिन की देरी हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.