
गांव के 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब
कृष्णागढ़ के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, 'पदमिनिया गांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम एक ठेले से गोलगप्पे खरीदकर खाए थे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एक कर गांव के 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई। लोग उल्टी और पेट दर्द की शिकायत करने लगे।'
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि आनन-फानन में सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, इलाज के बाद सभी लोगों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। कुमार ने बताया कि अस्पताल से अधिकांश पीड़ितों की स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें बुधवार को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
Published on:
22 May 2019 02:30 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
