30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: अचानक एक गांव में 30 से अधिक लोग हुए बीमार, जांच के बाद सामने आई चौंकाने वाली वजह

गोलगप्पे खाने से 30 से अधिक लोग हुए बीमार बिहार के भोजपुर जिले से सामने आया मामलाट पीड़ितों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक

less than 1 minute read
Google source verification
Bhojpur Gaon

नई दिल्ली।बिहार के भोजपुर जिले में एक ठेले के गोलगप्पे खाने से 30 से अधिक लोग बीमार हो गए। मामला कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीमार होने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है। इस बारे में पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी है।

गांव के 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब

कृष्णागढ़ के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, 'पदमिनिया गांव के कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम एक ठेले से गोलगप्पे खरीदकर खाए थे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही देर के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक-एक कर गांव के 30 से 35 लोगों की तबीयत खराब हो गई। लोग उल्टी और पेट दर्द की शिकायत करने लगे।'

ममता सरकार की बड़ी पहल, अंतिम संस्कार कराने वाले पंडितों सैलरी देने का ऐलान

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि आनन-फानन में सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, इलाज के बाद सभी लोगों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। कुमार ने बताया कि अस्पताल से अधिकांश पीड़ितों की स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें बुधवार को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

Story Loader