
मुबंई एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद खाली कराए कुछ हिस्से, हड़कंप मचने के बाद खुली यह सच्चाई
मुंबई। पुलवामा हमले के बाद से ही पूरे देश को तनाव का माहौल है। वहीं, समकालीन घटनाक्रमों के मद्देनजर देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की खबर से हड़कंप मच गया है। इस कारण एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों को खाली करवाना पड़ा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरे कॉल
जानकारी मिल रही है कि शनिवार की दोपहर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरे कॉल आए थे। जिसके बाद एयरपोर्ट के कुछ टर्मिनल को खाली कराना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद ही ये जानकारी अफवाह निकली। बम थ्रीट एसेसमेंट कमेटी ने एयरपोर्ट पर बम होने की खबर को झूठा करार दिया।
जांच के बाद खुली सच्चाई
आपको बता दें कि बम की धमकी वाले कॉल के बाद एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने मोर्च संभाला और फुर्ती दिखाते हुए तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, जल्द ही उन्हें ये पता चल गया कि फोन कॉल फर्जी था। ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही सामन्य रूप से चलाई जा रही है।
Updated on:
02 Mar 2019 05:46 pm
Published on:
02 Mar 2019 05:35 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
