31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखने की खबर से मची हलचल, कई हिस्सों को कराया गया खाली

शनिवार की दोपहर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरे कॉल आए थे बम थ्रीट एसेसमेंट कमेटी ने खबर को झूठा करारा पुलवामा हमले के बाद से ही देशभर में हाई अलर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai airport

मुबंई एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद खाली कराए कुछ हिस्से, हड़कंप मचने के बाद खुली यह सच्चाई

मुंबई। पुलवामा हमले के बाद से ही पूरे देश को तनाव का माहौल है। वहीं, समकालीन घटनाक्रमों के मद्देनजर देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की खबर से हड़कंप मच गया है। इस कारण एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों को खाली करवाना पड़ा है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरे कॉल

जानकारी मिल रही है कि शनिवार की दोपहर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरे कॉल आए थे। जिसके बाद एयरपोर्ट के कुछ टर्मिनल को खाली कराना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद ही ये जानकारी अफवाह निकली। बम थ्रीट एसेसमेंट कमेटी ने एयरपोर्ट पर बम होने की खबर को झूठा करार दिया।

जांच के बाद खुली सच्चाई

आपको बता दें कि बम की धमकी वाले कॉल के बाद एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने मोर्च संभाला और फुर्ती दिखाते हुए तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, जल्द ही उन्हें ये पता चल गया कि फोन कॉल फर्जी था। ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही सामन्य रूप से चलाई जा रही है।

Story Loader