COVID-19 Testing पर बड़ा खुलासा, बुधवार से देशभर में तेजी से आई कमी
- पहली बार देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग ( Covid-19 Testing ) की संख्या में देखने को मिली गिरावट।
- बुधवार से देश में कोविड-19 टेस्टिंग में कमी, नए केसों का तेजी से बढ़ना जारी।
- महामारी से ठीक होनेे वालों की संख्या हुई अमरीका से ज्यादा, कुल केस करीब 54 लाख।

नई दिल्ली। भारत में शनिवार को जहां कोरोना वायरस के 94,000 से अधिक नए मामले देखने को मिले, 1,145 लोगों की इस महामारी से मौत भी हो गई। हालांकि इन सबके बीच पिछले दो दिनों में देश भर से कोरोना वायरस की टेस्टिंग ( Covid-19 Testing ) के आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिली।
राज्यसभा में डॉ. हर्षवर्धन का खुलासा, इतने महीनों के भीतर देश में आ जाएगी COVID-19 Vaccine
कोरोना वायरस महामारी पर नज़र रखने वाली एक वेबसाइट www.covid19india.org द्वारा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश भर में कोरोना वायरस के 8.8 लाख से कुछ ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया, जो देश में पिछले दो दिनों में 2.5 लाख (लगभग 23%) से ज्यादा की कमी दिखाता है। इससे पहले बुधवार को देशभर में लगभग 11.4 लाख परीक्षण किए गए थे, जो गुरुवार को घटकर लगभग 10.10 लाख हो गए।
वेबसाइट के आंकड़ों से पता चला है कि शुक्रवार 25 अगस्त के बाद से किसी भी सप्ताह के दिन शुक्रवार को किए गए कोरोना परीक्षण की यह सबसे कम संख्या थी। भारत में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट (सकारात्मकता दर) यानी कुल टेस्टिंग में से पॉजिटिव पाए जाने वाले वायरस के नमूनों का प्रतिशत वर्तमान में लगभग 8.6 से 8.7 फीसदी है। यह इशारा करता है कि संक्रमणों को पर्याप्त रूप से ट्रैक करने के लिए टेस्टिंग को और तेज करने की आवश्यकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षण को पर्याप्त समझे जाने के लिए सकारात्मकता दर 5 फीसदी से कम होनी चाहिए। शुक्रवार को देशभर में कोरोना वायरस के 94,145 नए मामलों का पता चलने के साथ भारत में कुल आंकड़े 53,94,625 तक बढ़ गए हैं। देश में यह 90,000 से अधिक दैनिक मामलों के सामने आने का लगातार छठा दिन था।
प्रहलाद सिंह पटेल और नितिन गडकरी से पहले कितने केंद्रीय मंत्री आ चुके हैं कोरोना की चपेट में
इस बीच दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के ठीक होने (रिकवरी) की सबसे बड़ी संख्या भारत में देखने को मिली। देश में फिलहाल कोरोना वायरस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 42,92,112 पर है। रिकवर्ड केस के मामले में भारत ने अमरीका (42,01,211) को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं, शनिवार को इस महामारी से हुई 1,145 लोगों की मौत के साथ इस वायरस से भारत की दैनिक मौत का आंकड़ा लगातार पांच दिनों तक 1,100 से ऊपर देखने को मिला। शनिवार को, कम से कम पांच राज्यों में अब तक एक दिन में सर्वाधिक नए केस देखने को मिले। इनमें केरल में 4,644 नए मामले और उत्तराखंड में 2,078 नए मामले सामने आए। जबकि अन्य तीन राज्यों में गुजरात (1,432), मध्य प्रदेश (2,607) और राजस्थान (1,834) में पूर्व में आए मामलों की तुलना में शनिवार को सर्वाधिक नए संक्रमितों की संख्या सामने आई।

लगातार पांचवें दिन महाराष्ट्र में शनिवार को 20,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले (21,907) और 400 से अधिक मौतों (425) की जानकारी सामने आई। इसके चलते अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल आंकड़े 11.9 लाख और और मौत की संख्या 32,216 तक पहुंच गई है।
मुंबई में भी लगातार चौथे दिन 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए और कुल केस 1.82 लाख पर पहुंच गए। मुंबई में शनिवार को पचास लोगों की मौत हो गई, जिसके चलते शहर में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 8,425 पर पहुंच है। हालांकि इस बीच शहर में शनिवार को रिकॉर्ड संख्या 5,105 के रूप में इस संक्रमण से ठीक होते भी देखने को मिला। लगातार दूसरे दिन डिस्चार्ज की संख्या मुंबई और महाराष्ट्र दोनों में प्रवेश की संख्या से अधिक थी। इसके अलावा राज्य में एक्टिव केस पिछले 24 घंटों में 3,00,887 से 2,97,840 तक कम हो गए।
भारत में Coronavirus से होने वाली मौतों का आंकड़ा कब होगा 1,00,000 पार
वहीं, तमिलनाडु में शनिवार को 5,569 नए मामले और 66 मौतें दर्ज की गईं। यहां मौत की कुल संख्या 8,751 को छू गई और राज्य में सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार 46,453 एक्टिव केस हैं। पिछले 19 दिनों में राज्य में 1,08,552 नएए मामले जुड़े, जिसके चलते कुल केस की संख्या 5,36,477 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश जगहों पर संक्रमण की दर धीमी हो गई है। 13 अगस्त से 31 अगस्त के बीच राज्य में 1,13,521 नए मामले देखने को मिले। जबकि कोरोना वायरस संक्रमितों की दोगुनी होने की दर 31 अगस्त को 46 दिनों की तुलना में 63 दिनों तक बढ़ गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi