Corona के नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं, इस बात को लेकर भारत सतर्क : डॉ. हर्षवर्धन
- कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत सतर्क।
- ब्रिटेन में सामने आए नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से उत्पन्न खौफ से भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सर्तक है। हम इस बात को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानी अभी से बरत रहे हैं।
The government is alert. There is no need to panic: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on the discovery of the new strain of coronavirus in UK pic.twitter.com/BnV09c0cbQ
— ANI (@ANI) December 21, 2020
15 से ज्यादा देशों ने स्थगित की हवाई सेवाएं
बता दें कि ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, चिली और बुल्गारिया, सऊदी अरब ने इस बात को ध्यान में रखते हुए सख्त कदम उठाया है। सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि कोरोना नया स्ट्रेन सामने आने और उसके तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं। करीब 15 से ज्यादा देशों ने अपनी हवाई सेवा स्थगित कर दी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi