12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों के अगवा होने पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जताई चिंता

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मीयों के 11रिश्तेदार अगवा हो गए हैं। इस पर उमर अबदुल्ला ने ट्वीट कर चिंता जताई है।

2 min read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Aug 31, 2018

omar addulaa

जम्मू-कश्मीर: पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों के अगवा होने पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जताई चिंता

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लगातार पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को आतंकवादियों द्वारा अगवा किया जा रहा है। शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के दो रिश्तेदारों को अगवा कर लिया गया है। बता दें कि पिछले तीन दिनों में अगवा हुआ लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। पुलिकर्मियों के रिश्तेदारों के अगवा होने की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ली ने चिंता जताई है।

उमर अबदुल्ला का ट्वीट

उमर अब्दुल्ला ने इसे चिंताजनक बताते हुए ट्वीट किया है। उमर ने ट्वीट में लिखा, '11 अपहरण! यह घाटी की स्थिति का एक बहुत ही चिंताजनक प्रतिबिंब है।' उन्होंने आगे लिखा कि इससे खराब क्या हो सकता है कि जो लोग और नेता सुरक्षा बलों के बारे में जरूरत से ज्यादा मुखर हैं, वे इन अपहरणों पर चुप हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर चिंता जताई थी।

यह भी पढ़ें-कश्मीर: आतंकियों ने डीएसपी के भतीजे को किया किडनैप, अब तक 10 अगवा

सोशल मीडिया पर हिजबुल का बयान

वहीं, एक तरफ जहां सुरक्षा बल बंधकों को आतंकवादियों के चंगुल से सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं। उस बीच सोशल मीडिया पर हिजबुल के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइकू को ओर से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में उसने कहा कि अब से आतंकवादी आंख के बदले आंख की नीति अपनाएंगे।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र पुलिस का दावा: मोदी राज खत्म करने की थी तैयारी, गिरफ्तार वामपंथियों के हैं नक्सली कनेक्शन

पुलिस ने हमे ऐसा करने को मजबूर किया

हिजबुल आतंकी ने अपने बयान में आगे कहा कि पुलिस ने हमें आंख के बदले आंख और कान के बदले कान की नीति का पालन करने के लिए मजबूर किया है। बता दें कि नाइकू के पिता को दो दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने कहा था कि पुलिसकर्मियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी नौकरियों को छोड़ दें या खराब से खराब स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग