नई दिल्ली। अफ्रीकी देशों की तीन दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी शनिवार को वापस दिल्ली पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहुंची। पीएम मोदी ब्रिक्स (ब्राजील, रसिया, इंडिया, चाइना और साउथ अफ्रीका) के 10वां वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद शुक्रवार जोहान्सबर्ग के एयर फोर्स बेस से रवाना हुए। अफ्रीकी देशों की यात्रा के दौरान उन्होंने चीन और रूस के राष्ट्रपतियों सहित कई वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात की।