पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा - कोरोना वैक्सीन कब आएगी ये हम तय नहीं कर सकते
- कोरोना को लेकर सबकुछ वैज्ञानिकों के हाथ में।
- हम किसी को राजनीति करने से नहीं रोक सकते।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दो चरणों में सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से कोरोना महामारी के मुद्दे पर बातचीत की। मुख्यमंत्रियों के बातचीत में उन्होंने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम यह तय नहीं कर सकते कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। इसका निर्धारण देश के वैज्ञानिक ही कर सकते हैं। कोविद—19 वैक्सीन को लेकर सबकुछ वैज्ञानिकों के हाथ में है। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना को लेकर हमारा बेहतर प्रयास जारी है लेकिन हम इस मुद्दे पर किसी को राजनीति करने से रोक नहीं सकते।
Covid-19 : गृह मंत्री अमित शाह बोले - अभी कोरोना से सावधान रहने की जरूरत
वैक्सीन वितरण को लेकर मांगी जानकारी
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है। बातचीत के दौरान कोरोना वैक्सीन के वितरण, प्रबंधन और कोरोना संक्रमण नियंत्रण पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्रियों से वैक्सीन वितरण को लेकर अपनी—अपनी योजना के बारे में जानकारी देने को भी कहा है। फिलहाल,पीएम ने मुख्यमंत्रियों से प्रभावी कदम उठाने और लोगों से सावधानी बरतने पर जोर दिया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi