
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं।
नई दिल्ली। नववर्ष 2021 का धूमधाम के साथ आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने नए वर्ष के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्विट के जरिए बधाई दी। उन्होंने कहा है कि 2020 आपके लिए अद्भुत रहे। 2020 से हमने बहुत कुछ सीखा। नया साल सभी के लिए खुशियों और समृद्धि को बढ़ावा देने वाला सबित हो। सभी स्वस्थ्य रहें और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। आप सभी को साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।
विकास और प्रगति को मिले बढ़ावा
इससे पहले नव वर्ष 2021 के आगाज पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने टीवट कर कर कहा कि मैं कामना करता हूँ कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सबको नए साल की बधाई दी है।
Updated on:
01 Jan 2021 08:25 am
Published on:
01 Jan 2021 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
