
कोरोनावायरस
नई दिल्ली। पंजाब सरकार ( Punjab Govt. ) ने कोरोना वायरस ( coronavirus ) महामारी की रिपोर्टिग और प्रबंधन में शामिल महत्वपूर्ण कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिधू ने कहा कि कोरोना वायरस ( coronavirus ) की जांच से जुड़े कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से स्वीकृति मिलने के बाद छुट्टी दी जाएगी, ताकि संदिग्ध यात्रियों की स्क्रिीनिंग और परीक्षण प्रक्रिया प्रभावित न हो।
उन्होंने कहा कि अमृतसर और मोहाली के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर 22,236 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। अमृतसर में 16,549 यात्रियों की जांच की गई और गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक चेकपोस्ट के पास 5,687 लोगों की जांच की गई।
चीन की यात्रा करने वाले या हवाईअड्डे पर ट्रांजिट स्टे करने वाले 1,517 यात्रियों में से जांच के लिए 35 सेंपल एकत्र किए गए हैं और पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इन सेंपल को नेगेटिव बताया है।
Updated on:
14 Feb 2020 01:13 pm
Published on:
14 Feb 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
